Ravi Kumar Dahiya has won the semifinals in the wrestling 57kg category. He has ensured a medal for India by registering a win against Kazakhstan wrestler Nurislam. With this win, Ravi Kumar Dahiya has now reached the finals where he will compete for the gold. Ravi Kumar Dahiya is the second Indian wrestler after Sushil Kumar to reach the finals of wrestling. Will now compete for gold in the finals.
रावी कुमार दहिया ने कुश्ती 57 किलो ग्राम वर्ग में सेमीफइनल में जीत दर्ज की है। उन्होंने कजाकिस्तान के पहलवान नूरीसलाम के खिलाफ जीत दर्ज करते हुए भारत के लिए मेडल पक्का कर लिया है। इसी जीत के साथ अब रवि कुमार दहिया अब फाइनल्स में पोहोच चुके है जहा वो गोल्ड के लिए मुकाबला करेंगे। रावी कुमार दहिया सुशील कुमार के बाद रेसलिंग के फाइनल में पहुंचने वाले दूसरे भारतीय पहलवान हैं। अब फाइनल में गोल्ड के लिए मुकाबला करेंगे।
#TokyoOlympics2021 #RaviKumarDahiya #IndianAthletes